July 16, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर अवैध परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा, जिलेभर में सख्ती के संकेत”

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़कों पर अवैध और नियमविरुद्ध वाहनों के संचालन पर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। ट्रांसपोर्टर लॉबी की मनमानी और जनता की शिकायतों के बाद कोरबा जिले के भिलाई बाजार में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों ऐसे वाहनों को पकड़ा, जो बिना अनुमति और ओवरलोड के साथ ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रहे थे। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में इस प्रकार की सख्ती के संकेत मिल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, करतला विकासखंड के डोंगाआमा-सालियाभाठा मार्ग पर ग्रामीणजनों ने बीते दिनों चक्काजाम कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि भारी वाहन लगातार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर अवैध रूप से दौड़ते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्रशासन की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन शांत हुआ और तत्पश्चात जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिंह और ट्रैफिक डीएसपी डी.के. सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने भिलाई बाजार रोड पर विशेष निगरानी अभियान चलाया। इस दौरान कई ऐसे वाहन पकड़े गए जो तय मानकों के विरुद्ध चल रहे थे। इन पर मौके पर ही अर्थदंड लगाया गया और चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि बिना अनुमति अथवा ओवरलोड वाहन इस मार्ग पर चलते पाए गए, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आम नागरिकों और हल्के वाहनों के लिए निर्मित है। इन पर भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और आमजन की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो रहा है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य अंचलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे अभियान को व्यापक जनहित में जरूरी कदम बताया जा रहा है और लोगों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध रूप से संचालन कर रहे वाहनों की सूचना प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.