“सुकमा में 7 नक्सली ढेर, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी बड़ी जानकारी – नक्सलवाद पर निर्णायक कार्रवाई जारी”




रायपुर/सुकमा, 7 जून 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 7 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई सुकमा जिले के डब्बाकोंटा इलाके में की गई।
गृह मंत्री ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में कई शीर्ष कैडर शामिल हैं और उनके पास से आधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री, और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति और जांबाजी का परिणाम बताया।
विजय शर्मा ने कहा कि “राज्य सरकार की नीति स्पष्ट है — नक्सलवाद के खात्मे के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम अंतिम नक्सली के सफाए तक अपने अभियान को जारी रखेंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और अभियान अब भी जारी है। राज्य सरकार ने सुरक्षाबलों को पूरी तरह से फ्री हैंड दे रखा है ताकि वे बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपना काम कर सकें।
गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और विश्वास की नीति पर भी तेजी से काम कर रही है। स्कूल, सड़क, स्वास्थ्य और संचार के क्षेत्र में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि स्थानीय जनता मुख्यधारा से जुड़ सके।
