July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मुख्यमंत्री साय और अरविंद नेताम की भेंट : सामाजिक समरसता और विकास पर हुई चर्चा

रायपुर, 7 जून 2025
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज समाजसेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरविंद नेताम से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात राज्य में सामाजिक समरसता, जन-जागरूकता और जनजातीय समाज से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक विमर्श का प्रतीक बनी।

मुख्यमंत्री ने श्री नेताम को हाल ही में संघ मुख्यालय के प्रतिष्ठित आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर बधाई दी और इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक एकता को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री नेताम के उस उद्बोधन की विशेष रूप से सराहना की जिसमें उन्होंने मतांतरण, विकास, पर्यावरण जैसे जन सरोकारों से जुड़े विषयों पर गंभीर विमर्श प्रस्तुत किया था। इस अवसर पर डॉ. प्रीति नेताम और युवा आदिवासी नेता श्री विनोद नागवंशी भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि श्री अरविंद नेताम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में नक्सलवाद और मतांतरण को देश की प्रमुख चुनौतियाँ बताया था। उन्होंने कहा था कि इन समस्याओं का समाधान केवल संघ और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही संभव है।

उन्होंने केंद्र सरकार की नक्सलवाद पर की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने आदिवासी समाज की विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने, भूमि अधिग्रहण की जगह लीज नीति को बढ़ावा देने और डिलिस्टिंग आंदोलन जैसे मुद्दों पर राज्य व केंद्र सरकार से ठोस कानून बनाने की आवश्यकता जताई।

यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में नीति निर्माण में जनजातीय समाज की भूमिका और अधिक सशक्त होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.