“बैज अपनी कुर्सी बचाएँ, भाजपा पर टिप्पणी से पहले अपने घर के गड्ढे भरें” : अनुराग अग्रवाल का पलटवार




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दो साल में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए हैं, उन्हें भाजपा और भाजपा सरकार पर कोई भी टिप्पणी सोच-समझकर करनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि उधार की कार्यकारिणी पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस को चला रहे बैज पहले अपने घर-आंगन के गड्ढों को दुरुस्त करने में अपनी ऊर्जा खपाएँ तो कांग्रेस की सियासी सेहत के लिहाज से बेहतर रहेगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री अग्रवाल ने कहा कि संभवतः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपने पद से चला-चली की बेला करीब आने का भान हो चुका है और अपनी कुर्सी व अपना सियासी वजूद बचाने की जद्दोजहद में बैज अब भाजपा के खिलाफ किसी भी मुद्दे पर ऊलजलूल प्रलाप करने में लगे हैं। बैज से अपना घर तो सम्हल नहीं रहा है, कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी उनकी बातों पर कान नहीं दे रहे हैं और बैज को भाजपा के आंगन में ताकाझाँकी करने से फुर्सत नहीं मिल रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि दरअसल, सत्ता से विछोह और कुर्सी छिन जाने की प्रबल हो रही आशंकाओं ने बैज की व्याकुलता को बढ़ा दिया है। बैज यह बात अच्छी तरह जानते और समझते हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी के वादों पर तेजी से अमल किया है और उसी दिशा में तेजी से काम कर रही है। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दो साल में प्रदेश में तीन-तीन चुनावों में हारने और कांग्रेस का सियासी बेड़ा गर्क करने के बाद भी बैज अनर्गल प्रलाप से बाज नहीं आ रहे हैं और हर मुद्दे पर सफेद झूठ बोलकर प्रदेश को भरमाने की नाकाम कोशिशों में लगे हैं।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन और रीति-नीति से त्रस्त प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कामकाज, जनकल्याण की योजनाओं व कार्यक्रमों से काफी खुश है, विधानसभा के बाद लोकसभा, रायपुर दक्षिण उपचुनाव और नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को मिला अभूतपूर्व जनसमर्थन भाजपा के प्रति विश्वास की प्रामाणिकता सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार सतत जनता के संपर्क में है, लेकिन बैज और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं तक से तारतम्य और संवाद स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने नसीहत दी कि बैज अपनी कुर्सी बचाएँ, कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान में यह स्थिति दिख रही है कि कभी भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद बदल जाएगा। इसलिए बैज को अपनी कुर्सी की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा के बारे में अनर्गल बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता।
