“वीरांगना पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भिलाई खुर्द में स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने दिया सेवा का संदेश”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारत की महान वीरांगना, पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भिलाई खुर्द के वार्ड क्रमांक 10 स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान समाज में स्वच्छता, सेवा और सांस्कृतिक जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस स्वच्छता अभियान में भारतीय जनता पार्टी कोरबा मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा जी ने विशेष सहभागिता निभाई। उनके साथ पार्षद उपेंद्र सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री नवनीत शुक्ला एवं श्री आत्माराम गंधर्व, सूरज पांडेय, राजेन्द्र सिंह राजपूत, नवीन जायसवाल, मनबोध तांडे, दिलीप पटेल, शिव बहादुर, संजीव गुप्ता, अक्षय पटेल, प्रदीप पटेल, जगत पटेल, नितेश पटेल, कैलाश पटेल, राजेश पटेल सहित बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की, कचरा उठाया, झाड़ू लगाई और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की। रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी ने संकल्प लिया कि वे समाज की सेवा एवं स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने हेतु आगे भी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र निर्माण में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखे। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की एक प्रेरणादायक पहल रही।
