“समाधान शिविर में उपमुख्यमंत्री Arun Sao का जनसंवाद: समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान, हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सुशासन तिहार के अंतर्गत आज लोरमी विधानसभा क्षेत्र के राम्हेपुर और लोरमी में आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने जनता से सीधे संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकतर शिकायतों एवं मांगों का समाधान मौके पर ही कर दिया। जो समस्याएं तत्काल हल नहीं हो सकीं, उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जन संवाद के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री श्री साव ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री एवं चेक का वितरण भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सांकेतिक चाबियाँ सौंपी गईं, वहीं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, कृषि एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), श्रम कार्ड, नोनी सुरक्षा योजना कार्ड, सुपोषण टोकरी, लर्निंग लाइसेंस तथा वृद्ध पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति भास्कर, लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाधान शिविर ने प्रशासन की जवाबदेही एवं संवेदनशीलता को दर्शाते हुए जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य किया। यह शिविर सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और जनकल्याण की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सामने आया।
