रेलवे की लापरवाही से त्रस्त कोरबा, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा ज्ञापन – समय पर ट्रेन संचालन की मांग




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। रेलवे की अनियमितताओं और ट्रेनों के लगातार विलंब से परेशान जनता की आवाज अब ज़ोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा के पदाधिकारी शुक्रवार को कोरबा रेलवे एआरएम कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र में चल रही ट्रेनों की लेटलतीफी तथा घटती सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोरबा रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देने वाले क्षेत्रों में शामिल है, इसके बावजूद यहां की जनता को रेल सेवाओं में लगातार गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। जो भी ट्रेनें वर्तमान में संचालित हो रही हैं, वे भी भारी विलंब से चल रही हैं, जिससे आम नागरिकों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
चैंबर पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे द्वारा तत्काल सुधार नहीं किया गया और बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन पुनः आरंभ नहीं किया गया, तो कोरबा की जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो सकती है। यह आंदोलन रेलवे के लिए गंभीर परिणाम ला सकता है।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी तथा जिला उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा शामिल रहे।
चैंबर ने मांग की है कि कोरबा क्षेत्र में रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र का औद्योगिक विकास प्रभावित न हो।
