कटघोरा में लव जिहाद का आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने एसपी कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन और हनुमान चालीसा पाठ





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा/कटघोरा। जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कटघोरा क्षेत्र की निवासिनी युवती के कथित जबरन धर्मांतरण एवं विवाह को लेकर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर शांतिपूर्ण विरोध जताया और आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना का सारांश:
हिन्दू जागरण मंच द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कटघोरा क्षेत्र की एक युवती, शोभा सिंह को बहला-फुसलाकर एक मुस्लिम युवक द्वारा अपने साथ ले जाकर धर्मांतरण व विवाह कराया गया है। ज्ञापन के अनुसार, युवती के परिजनों ने कई बार युवती को वापस लाने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे। आरोप है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे जबरदस्ती फँसाया गया।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि युवती के माता-पिता ने युवक के परिवार से निवेदन किया था कि वे उसे वापस लौटा दें, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया गया। बाद में विवाह प्रमाण पत्र तैयार कर युवती को मुस्लिम समुदाय में विवाह के बंधन में बांध दिया गया।
हिंदू जागरण मंच की मांग:
हिन्दू जागरण मंच ने इस घटना को लव जिहाद का स्पष्ट मामला बताते हुए संबंधित युवक व उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मंच ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि युवती को परिजनों को सौंपा जाए और आरोपी युवक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल:
प्रदर्शन में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक आशीष सिंह, जिला सह संयोजक आकिबलाल जायसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन को चेताया कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिक्रिया:
इस पूरे घटनाक्रम पर स्मिता सिंह ने भी बयान जारी कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह मामला सामाजिक समरसता को प्रभावित करता है और इस पर त्वरित निर्णय लिया जाना आवश्यक है।
