शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं को लेकर सक्रिय हुई जनपद की स्थायी शिक्षा समिति, पहली बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ करतला। जनपद पंचायत करतला की स्थायी शिक्षा समिति की प्रथम बैठक पीएम श्री आत्मानंद स्कूल, करतला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने की। इस अवसर पर समिति सदस्य निरुपमा पाटले, नीला राठिया, दुलार सिंह, रामेश्वर सिंह एवं विश्राम सिंह राठिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों के समन्वय को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया। जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक व्यवस्था को सुदृढ़ करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सीएसी (क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर) की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है।
बैठक में विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, तथा जाति एवं आय प्रमाण पत्र की अग्रिम तैयारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। अपार आईडी की जानकारी पालकों तक पहुँचाने, भवनविहीन स्कूलों में सुविधायुक्त पुस्तकालय की स्थापना, एवं विद्युत बिल भुगतान के संबंध में भी विमर्श हुआ।
बैठक में पेयजल की समस्या, विद्यालय भवन की स्थिति, नए शिक्षक पदस्थापन, साइकिल वितरण योजना, मध्यान्ह भोजन तथा शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के संचालन की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर बी.आर. तिवारी, ओमप्रकाश बघेल एवं समस्त संकुल शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का आभार प्रदर्शन रामनारायण जायसवाल ने किया।
साथ ही, बैठक में विद्यालय शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षक संघ द्वारा जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें डीएमएफ या अन्य मद से विद्यालयों को लैपटॉप अथवा कंप्यूटर सेटअप उपलब्ध कराने की मांग की गई।
यह बैठक न केवल शैक्षिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई, बल्कि विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में भी सकारात्मक पहल साबित हुई।
