July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कटघोरा में युवती को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और विवाह का आरोप, हिंदू जागरण मंच ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा*****/  कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती को कथित रूप से बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कर विवाह किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आशीष सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटघोरा निवासी विमलेश सिंह की पुत्री शोभा सिंह 20 मई 2024 को बिना बताए घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन युवती नहीं मिली। 21 मई को पता चला कि शोभा सिंह को तोसिफ मेमन नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और मुस्लिम रीतिरिवाज से विवाह कर लिया। यह भी आरोप है कि युवती मानसिक रूप से असंतुलित है और युवक ने इस स्थिति का फायदा उठाकर यह कार्य किया।

परिजनों के अनुसार, युवती को बार-बार वापस आने को कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी। बाद में युवक द्वारा एक कथित सहमति पत्र भी प्रस्तुत किया गया, जिसे परिवार वालों ने अस्वीकार कर दिया। हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाया कि युवती को जानबूझकर प्रेम जाल में फंसाया गया और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद विवाह कर लिया गया।

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच कर आरोपी तोसिफ मेमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मंच ने यह भी मांग की है कि युवती को परामर्श और चिकित्सा सहायता दी जाए, जिससे उसकी मानसिक स्थिति की सही जांच हो सके।

 

  • आशीष सिंह, जिला संयोजक
  • अंकित जायसवाल, जिला सह संयोजक
  • सुरेश सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य
    (सभी: हिंदू जागरण मंच, जिला कोरबा)

प्रतिलिपि:

  • माननीय कलेक्टर महोदय, जिला कोरबा
  • माननीय अनुविभागीय अधिकारी, कटघोरा

यदि आप इसे प्रिंट या समाचार पोर्टल के लिए तैयार फॉर्मेट में चाहते हैं, तो बताएं — मैं वर्ड/पीडीएफ में भी बना सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.