दादर शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु शिविर आयोजित, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वार्डवासियों का सहयोग




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जनसेवा ही परमात्मा सेवा की भावना को समर्पित होकर भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के दादर शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वार्डवासियों की सहायता हेतु भाजपा के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
शिविर के दौरान वार्ड के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राजेश राठौर, पार्षद श्रीमती सुनीता चौहान, संयोजक श्री गोपाल राठिया, श्री भारत सोनी, श्री विकास चौहान, एवं श्री लीला राम जी उपस्थित रहे। इनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी भी मौजूद रहे।
इस सेवा कार्य के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। शिविर में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का समर्पण जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी की जनहितकारी नीतियों और जमीनी स्तर पर सक्रिय भागीदारी का प्रतीक बनकर सामने आया।
