July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर 17 मई को निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर, प्रसिद्ध वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा देंगे परामर्श”

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे) के अवसर पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के अंतर्गत एक विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 17 मई 2025, शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में किया जा रहा है।

इस चिकित्सा शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध एवं अनुभवी आयुर्वेदाचार्य वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में उच्चरक्तचाप (हाइपरटेंशन) और मधुमेह (डायबिटीज़) की निशुल्क जांच की जाएगी तथा इन बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार हेतु आयुर्वेदिक परीक्षित औषधियाँ भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी।

विशेष रूप से इस शिविर में हृदय स्वास्थ्य एवं गर्मी में होने वाले हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु उपयोगी “शीत सुधा शरबत” का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा, जो न केवल ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है बल्कि शरीर की गर्मी को शांत कर लू से भी बचाता है।

डॉ. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का उद्देश्य लोगों को हाइपरटेंशन एवं उससे जुड़ी जटिलताओं के प्रति जागरूक करना होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में आयुर्वेदिक परामर्श के साथ-साथ रोगियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास, प्राणायाम, आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या आदि विषयों पर व्यक्तिगत परामर्श व प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने अंचलवासियों से अपील की है कि वे इस निशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से रोगमुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

पंजीयन व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
मोबाइल नंबर: 9826111738
(पंजीयन द्वारा पूर्व निर्धारित समय लेने से शिविर में सुगमता बनी रहेगी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.