July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

महिला फुटबॉल में चमकने का मौका – कोरबा में समर कैंप 2025 का आगाज़ 20 अप्रैल से

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबाखेल जगत में महिलाओं की भागीदारी को मज़बूती देने की दिशा में कोरबा एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ के सहयोग से महिला फुटबॉल समर कैंप 2025 का आयोजन 20 अप्रैल से सीएसईबी फुटबॉल स्टेडियम, कोरबा में शुरू होने जा रहा है। यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर 5 मई 2025 तक चलेगा।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य युवतियों को फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण देकर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना है। प्रशिक्षण में विशेषज्ञ कोचों द्वारा खेल की तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी।

शिविर की जानकारी:

  • स्थान: CSEB फुटबॉल स्टेडियम, कोरबा
  • तिथि: 20 अप्रैल से 5 मई 2025 तक
  • समय: प्रतिदिन संध्या 4:30 बजे
  • प्रवेश: पूर्णतः निशुल्क
  • संपर्क:
    • जानकी साहू – 7869333598
    • कविता सोनी – 8770465339
    • सुनीता देवांगन – 7879907110
    • रितु मिश्रा – 9009620121

इस शिविर में भाग लेकर युवतियां अपने खेल कौशल को नए स्तर पर ले जा सकती हैं। आयोजन की समस्त व्यवस्था डिस्ट्रिक्ट वुमेन्स फुटबॉल एसोसिएशन कोरबा द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.