विकास और युवा सशक्तिकरण को लेकर सक्रिय दिखे विधायक चैतराम अटामी, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सामग्री वितरित की




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा राहुल *****/दंतेवाड़ा जिले के गीदम जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे विधायक चैतराम अटामी ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण कर खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया।
अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक श्री अटामी गुमलनार, मुस्तलनार, छोटे करका, बड़े करका, कासोली-1, कासोली-2, कोरलापाल, घोटपाल, पुरनतराई और जोडातराई गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं तथा ग्राम पंचायतों के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए विधायक अटामी ने उन्हें क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन किट वितरित की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने की ज़रूरत है।
इसके अतिरिक्त, विधायक अटामी ने पारंपरिक गीदम मेले की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने देवी माँ दंतेश्वरी के दरबार में जाकर पूजा-अर्चना कर मेले के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा और देवी को गीदम मेले में आमंत्रित किया।
गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में विधायक निधि से प्रदत्त जल टैंकर की विधिवत पूजा कर उसे समिति को सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
