“एक राष्ट्र, एक चुनाव” को नगर पंचायत पाली का ऐतिहासिक समर्थन – सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित




विकास की गति, प्रशासनिक दक्षता और लोकतांत्रिक मजबूती के लिए पाली नगर परिषद ने दिखाया राष्ट्रीय सोच का उदाहरण
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ पाली (कोरबा, छत्तीसगढ़)। चुनावी सुधारों की दिशा में देशभर में चल रही बहस को एक नया आयाम देते हुए नगर पंचायत पाली ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में सर्वसम्मति से ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय 16 अप्रैल 2025 को आयोजित नगर परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल ने की। बैठक में उपाध्यक्ष श्री तखलाल प्रजापति समेत सभी 16 पार्षदगण उपस्थित रहे और एकमत होकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रस्ताव क्रमांक 03 के अंतर्गत “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सदस्यों ने इस प्रणाली को राष्ट्रहित में आवश्यक सुधार करार दिया। प्रस्ताव में उल्लेख किया गया कि यह प्रणाली न केवल चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता लाएगी, बल्कि इससे विकास कार्यों में अवरोध कम, चुनावी खर्च में कटौती और प्रशासनिक संसाधनों का बेहतर प्रबंधन संभव हो सकेगा।
पार्षदों ने इस बात पर बल दिया कि देश में बार-बार चुनाव कराए जाने से जहां विकास कार्य रुकते हैं, वहीं प्रशासनिक ढांचे और आम जनता पर भी अनावश्यक दबाव पड़ता है। “एक राष्ट्र, एक चुनाव” मॉडल से न केवल राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मतदाताओं की भागीदारी भी और अधिक संगठित और प्रभावी होगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इस बैठक की सत्यप्रतिलिपि तैयार कर प्रस्ताव को औपचारिक रूप से अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित पारित किया गया। यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित इस विचारधारा को स्थानीय निकाय स्तर पर मिला ठोस समर्थन सिद्ध करता है।
नगर पंचायत पाली का यह निर्णय केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूती देने वाला सशक्त संकेत है। यह दिखाता है कि स्थानीय शासन संस्थाएं भी राष्ट्रीय नीतिगत बदलावों में सक्रिय भागीदार बन सकती हैं।
पाली नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही अन्य स्थानीय निकायों और पंचायतों के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल के रूप में कार्य करेगा।
