“हर घर तक पक्की छत का सपना” – पीएम आवास प्लस-2 सर्वे में जुटे जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा




“मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत घर-घर पहुँचकर पात्र परिवारों को दिलाया जा रहा योजनाओं का लाभ
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ करतला (कोरबा)। ग्रामीण विकास की नई इबारत लिखने को अग्रसर जनपद पंचायत करतला में “मोर दुआर साय सरकार महाअभियान” के तहत प्रधानमंत्री आवास प्लस-2 योजना के सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत की गई है। इस पहल को धरातल पर उतारने की दिशा में जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा ने एक मिसाल कायम करते हुए स्वयं क्षेत्र के वंचित परिवारों के घर पहुँचकर उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया और योजना के लाभ से उन्हें जोड़ने की पहल की।
इस अभियान का उद्देश्य 2011 की आवासीय सूची में छूटे पात्र और जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 100 प्रतिशत पक्के मकान का लाभ सुनिश्चित कराना है। श्री झा ने सीधे संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि हर नागरिक के सिर पर सम्मानजनक छत हो – और यह योजना उसी संकल्प की परिणति है।
श्री मनोज झा ने न केवल जनसंवाद किया, बल्कि पात्र हितग्राहियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास की भावना और मजबूत हुई। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित नहीं रहेगा और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।
सर्वेक्षण कार्य ग्राम पंचायत सीधा पाठ, रोगदा, कराईनारा और बिरतराई में प्रारंभ किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तुलसी रात्रे, संजू वैष्णव, सरपंच श्री पवन सिंह (कराईनारा), उपसरपंच श्रीमती संजना बरेठ (नावापारा), कमल पंच, रोजगार सहायक टकेश्वरी पटेल, सरपंच प्रतिनिधि रति सिंह, पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह पहल न केवल शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर साकार करने का सशक्त माध्यम बन रही है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सुरक्षा, स्थायित्व और सम्मान का नया अध्याय भी जोड़ रही है।
