ऊर्जा विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं के समाधान हेतु सांसद ज्योत्सना महंत ने सुनील जैन को नियुक्त किया प्रतिनिधि




जनहित में कार्यों की निगरानी और विभागीय समन्वय के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने क्षेत्र में ऊर्जा विभाग से संबंधित जनहित के मुद्दों के त्वरित समाधान और प्रभावी समन्वय के उद्देश्य से श्री सुनील जैन को अपना सांसद प्रतिनिधि (ऊर्जा विभाग) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति दिनांक 17 अप्रैल 2025 को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से की गई।
जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्री सुनील जैन, पिता श्री जसराज जैन, निवासी पुराना बस स्टैंड, कोरबा, अब सांसद महंत की अनुपस्थिति में ऊर्जा विभाग से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों और जनअपेक्षाओं को संबंधित विभागों और अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उनकी भूमिका जनसंवाद को सशक्त बनाना और प्रशासनिक प्रक्रिया को गति देना होगी।
इस नियुक्ति की सूचना सीएसपीजीसीएल, डीएसपीएम, अडानी पावर लिमिटेड, बालको कैप्टिव पावर प्लांट, सीएसपीडीसीएल तुलसी नगर, पावर ग्रिड भैसमा सहित प्रमुख ऊर्जा इकाइयों के अधिकारियों को भेजी गई है। सांसद ने निर्देशित किया है कि जनहित से जुड़े मामलों में श्री जैन से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि कोरबा क्षेत्र ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात है, जहां बिजली उत्पादन से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाएं संचालित हैं। इन परियोजनाओं से जुड़े स्थानीय मुद्दे, जैसे बिजली आपूर्ति, ट्रांसमिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण और पर्यावरणीय प्रभाव, अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। ऐसे में श्री सुनील जैन की नियुक्ति से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में जनप्रतिनिधि स्तर पर ठोस प्रयास किए जा सकेंगे।
सांसद श्रीमती महंत वर्तमान में संसद की स्थायी समिति (कोयला, खान और इस्पात) तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की सक्रिय सदस्य हैं और लगातार जनहित के विषयों पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करती रही हैं।
यह नियुक्ति न केवल प्रशासनिक सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि जनता और ऊर्जा विभाग के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करेगी।
