कोरबा को मिली विकास की सौगात: चार वार्डों में एक करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि पूजन




उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में दर्री जोन में विकास कार्यों की हुई शुरुआत, जनता को मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का भरोसा
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। नगर निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत चार वार्डों को विकास की नई सौगात मिली है। उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित भव्य भूमि पूजन समारोह में वार्ड क्रमांक 47, 49, 51 और 52 के विभिन्न विकास कार्यों की कुल 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से शुरुआत की गई।
भूमि पूजन समारोह के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि कोरबा के समग्र विकास में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और आवश्यकतानुसार धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं को निर्देशित किया कि भूमि पूजन के तत्काल बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।
प्रमुख विकास कार्यों का विवरण इस प्रकार है:
- वार्ड 47, जमनीपाली: 25 लाख की लागत से कांजी हाउस का जीर्णोद्धार एवं विकास।
- वार्ड 49, अगार खार: सांस्कृतिक मंच के पास सामुदायिक भवन एवं किचन शेड का निर्माण (25 लाख)।
- वार्ड 51, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर: सामुदायिक भवन के ऊपरी तल पर हॉल एवं कक्ष निर्माण (25 लाख)।
- वार्ड 52, दर्रीखार: सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख की राशि स्वीकृत।
मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उद्योगों का विस्तार हो रहा है, युवाओं को रोजगार मिल रहा है, और केंद्र सरकार की योजनाएं आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं। यह भूमि पूजन केवल एक निर्माण की शुरुआत नहीं, बल्कि जनविश्वास के निर्माण की नींव है।”
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि “कोरबा की देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप, नगर निगम द्वारा वार्डवार मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता हमारी प्राथमिकता है।”
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, अजय कुमार चंद्रा, विनम्र कुमार तिवारी, राधा महंत, सम्मत कंवर, मुकुंद सिंह कंवर, किशनलाल केवट, सुखविंदर कौर, जनक सिंह राजपूत, ईश्वर प्रसाद साहू सहित मंडल पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षदगण, पूर्व पार्षद एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल विकास कार्यों की शुरुआत का प्रतीक रहा, बल्कि स्थानीय शासन व जनता के बीच मजबूत संबंधों की झलक भी प्रस्तुत करता है।
