जिले में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर “शुष्क दिवस” घोषित
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जानकारी के अनुसार जिले में कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक/आबकारी/ठेका/2024/1403 नवा रायपुर, 13.03.2024 के कंडिका 16.1 अनुसार “गुरु घासीदास जयंती” के अवसर पर “शुष्क दिवस” घोषित किया गया है।
अजीत वसंत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये 18 दिसम्बर दिन बुधवार को “गुरु घासीदास जयंती” के अवसर पर जिले की समस्त देशी/विदेशी/प्रीमियम/कम्पोजिट मदिरा दुकानें/अहाता/एफ.एल.3/एफ.एल.3क को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया हैं। उन्होंने कहा हैं की उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।