ठंड बढ़ने के बाद नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहे पर जलने लगे अलाव
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जिले में ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो गई है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में अधिक ठंड पड़ने से लोग रात में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। इससे बचने अब लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
शीतलहर के संकेत के मद्देनजर पार्षद अरूणीश तिवारी नगर-पालिका दीपका के प्रमुख चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने सीएमओ को पत्र लिखा था। नगर पालिका दीपका प्रशासन ने ठंड बढ़ने के बाद 6 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर पालिका के सीएमओ राजेश कुमार ने बताया की क्षेत्र के मुक्तिधाम रोड, नगर पालिका के सामने, कटघोरा रोड सहित 6 प्रमुख चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)