विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा****/ अंचल में छात्रों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने श्री हरिकिशन पब्लिक स्कूल कोरबा ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ. फरहाना अली रहीं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की प्रतिभा को सामने लाती है। स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के मॉडल जीवन उपयोगी व औद्योगिक व्यवसायिक स्वरूप पर आधारित रहा। जिसमें सौर ऊर्जा, जल शोधन, प्लास्टिक पुनः चक्रण से जुड़े मॉडल शामिल रहे। मॉडल की प्रदर्शनी के दौरान छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणा और उसके व्यवहारिक उपयोग को सरलता से सामने रखा।