कोरबा जूनाडीह साईडिंग क्षेत्र में मालगाड़ी हुई डिरेल







* मालगाड़ी के चार पहिए उतरे पटरी से
* सीसीएल का मरम्मत दस्ता सुधार में जुटा
* एसईसीएल प्रबंधन व ठेकेदार पर लापरवाही बरतने लगा आरोप
कोरबा सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल के जुनाडीह साईडिंग क्षेत्र में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। पटरी से वैगन के चार पहिया नीचे उतरने की खबर मिलते ही अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके निर्देश पर सीसीएल की मरम्मत दस्ते ने घटना स्थल पर पहुंच पहिए को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
कोरबा जिले के कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में यह घटना सोमवार की तड़के घटित हुई। बताया जा रहा है कि लोको पायलट कोयला लदान के लिए मालगाड़ी को जूनाडीह साईडिंग की ओर लेकर जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी संख्या एन बॉक्स/ई का 10वां वैगन का पीछे के चार चक्के रेल पटरी से उतर गए।मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर मिलते ही एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल मरम्मत के लिए दिशा-निर्देश जारी किये। उनके निर्देश पर पहुंचे सीसीएल के मरम्मत दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पहिए को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस पूरी घटना की वजह एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा पटरी में सफाई का ठेका ठेकेदार को दिया जाता है। जिसकी मानिटरिंग की जिम्मेदारी विभागीय अफसरों की होती है, लेकिन अफसर उसकी अनदेखी करते हैं, जिससे पटरी में कोयले की परत जम जाती हैं। जूनाडीह साईडिंग में भी पटरी पर परत जमी मिली। जिसके कारण मालगाड़ी बेपटरी हो गया। इससे पहले भी मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरने की घटना घटित हो चुकी है।





