कोरबा छठ घाटों की पल-पल जानकारी लेते रहे पुलिस अधीक्षक और नगर कोतवाल







कोरबा पूरे देश में मनाये जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कोरबा जिले के विभिन्न छठ घाटों में पर्याप्त पेट्रोलिंग, पुलिस तथा रेस्क्यू व्यवस्था करने के साथ ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पल-पल की खबरों की जानकारी लेते रहे वहीं शहर कोतवाल रूपक शर्मा तूफान वैन प्रभारी एएसआई अजय सिंह के नेतृत्व में ठाकुर घाट, पुरानी बस्ती रेत घाट, मुड़ादाई मंदिर तालाब, जेपी कालोनी छठ घाट एवं समस्त छठ घाट स्थलों पर अपने मातहतों के माध्यम से बराबर संपर्क बनाए रखते हुए मोबाइल टू मोबाइल वहां की अपडेट लेते रहे। इसके अलावा वे स्वयं पेट्रोलिंग करते दिखे।





