कोरबा बांगो क्षेत्र पुलिस के द्वारा जांच के दौरान अवैध रुप से परिवहन कर ले जाते 1080 चादर जप्त







कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गए हैं, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर द्वारा 31 अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने निवासी ग्राम बरौदा से 1080 नग कटपीस एवं 12*07 के 1080 चादर को पिकअप में परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त 1080 नग चादर को धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।





