44 लाख रुपए का पटाखा ज़ब्त, व्यवसायी ने छुपा कर रखा था गोदाम में






कोरबा। कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस ने दादर खुर्द इलाके में छिपाकर अवैध रूप से रखे गए 44 लाख रुपए के पटाखे को जप्त किया है। एक पटाखा व्यवसायी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।
दीपावली पर्व बस आने को ही है। इस अवसर पर जश्न की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। इस पर्व पर पटाखे की खूब बिक्री होती है। पटाखा बेचकर लाभ कमाने की मंशा से कई व्यापारी असुरक्षित रूप से पहले ही पटाखा लाकर गोदाम में रख लेते हैं। यह अवैध भंडारण बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देता है।इसलिए पुलिस दीपावली से पहले इस तरह के भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फटाका जप्त किया करती है। इस वर्ष भी अवैध भंडारण करने वालों पर पुलिस की नजर है।






