January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


नगर सेना के गोताखोरों ने निकाली लाश
कोरबा जिले के दर्री थानांतर्गत अमन नगर क्षेत्र में घर से दो दिन पहले सुबह टहलने निकली महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इस बीच महिला की लाश प्रगति नगर के समीप नहर के गेट नंबर 3 में फंसी मिली। उसके शव को नगर सेना के गोताखोरों ने बाहर निकाला। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दर्री थानांतर्गत अमन नगर में बबलू गुप्ता नामक व्यक्ति निवास करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी सुरेश्वरी गुप्ता प्रतिदिन सुबह टहलने जाती थी। वह दो दिन पहले भी सुबह करीब 6 बजे घर से टहलने निकली, इसके बाद नहीं लौटी। परिजन पतासाजी करते नहर के समीप पहुंचे तो चप्पल और कपड़े पड़े मिले। किसी अनहोनी की आशंका पर परिजन उसकी तलाश में लगे थे। इसी बीच कुछ लोगों की नजर प्रगति नगर के समीप नहर के गेट नंबर 3 में फंसी किसी महिला की लाश पर गई। जिसकी पहचान मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश्वरी गुप्ता के रूप में की।
सूचना मिलते ही दर्री पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पानी के तेज बहाव से शव को बाहर निकालने नगर सेना के रेस्क्यू टीम को अवगत कराया। नगर सेना के गोताखोरों ने मौके पर पहुंच मृतिका के शव को बाहर निकाला। बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.