January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


ऑफर और क्रेडिट कार्ड की आड़ में ठगी की वारदात अंजाम देने पर एफआईआर दर्ज
कोरबा जिले में पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैतमा अंतर्गत नवाखुर्द गोपालपुर निवासी दीपक कुमार ग्राम बतरा हल्का नंबर-8 में पटवारी पदस्थ है। उसकी रिनॉल्ड कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त होने पर बीमा क्लेम कर रिपेयरिंग कराने के लिए मार्च-2023 में सिरगिट्टी बिलासपुर के रिनॉल्ड शो-रूम गया था। वहा उसे 14.50 लाख रुपए की डस्टर कार मात्र 8 लाख रुपए में ऑफर के तहत दिलाने का झांसा देकर पटवारी से धोखाधड़ी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के रिनॉल्ड शो-रूम में उसका परिचय एक व्यक्ति से हुआ जिसने खुद को शो-रूम का एडवाईजर बताया। इसके दो दिन बाद वह ग्राम नवाखुर्द में पटवारी के घर पहुंचा और कंपनी की स्कीम का लालच देकर 14.5 लाख की डस्टर कार मात्र 8 लाख रुपए में दिलवाने की बात कही। इसके लिए 1 लाख 85 हजार रुपए नगद एवं 5 लाख 65 हजार रुपए 20 मार्च से 27 मई 2023 के मध्य फोन पे नंबर पर 14 किश्तों में किया गया। 1 जून तक डस्टर कार मिल जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक न तो कार मिली और न ही रुपए वापस किए गए। ठगी का आभास होने पर पटवारी ने चैतमा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
एक अन्य मामले में छोटे स्तर की ठेकेदारी का काम करने वाले एक ठेकेदार को एप्लीकेशन डाऊनलोड करा कर ठग लिया गया। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गिधौरी निवासी साधराम रजक को 25 अक्टूबर को मोबाइल पर 8961519787 से फोन करने वाले ने एसबीआई का उसका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने और चार्ज बढ़ते जाने से बचने के लिए एनीडेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में लोड करवाया। यह भी बताया कि एप्लीकेशन लोड करने से उसे 5 हजार रुपए की बचत भी होगी। एप्लीकेशन डाऊनलोड करते ही ठेकेदार के खाता से 3 लाख 75 हजार रुपए कट गए। साधराम ने तत्काल सायबर क्राईम हेल्पलाइन 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी दिया तो बताया गया कि 48 घंटे में पैसा वापस आ जाएगा। राशि वापस न आने पर ठेकेदार साधराम ने उरगा थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया है। धारा 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.