कोरबा) जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा को पितृ शोक







कोरबा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा के पिता शांतिलाल रविशंकर शर्मा (उपाध्याय) उम्र 87 वर्ष का सोमवार 30 अक्टूबर की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे मनोज शर्मा सहित राजेश शर्मा (रायपुर), वर्षा पंड्या (भिलाई), भावना दवे (नागपुर) के पिता एवं दीप्ति व सोनल शर्मा के ससुर थे। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वाद रेस्टोरेंट के संचालक निशांत शर्मा के दादा थे।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान फाफाडीह रमण मंदिर वार्ड जलाराम बाक्स रायपुर से निकलकर देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। यह खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी हैं।





