कोरबा सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर हुआ हादसा-ट्रेलर की ठोकर से बाइक चालक घायल







कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग पर एक ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल बेचने के लिए सब्जी-भाजी छोड़ने बाजार जा रहा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस घटनास्थल पहुंच भीड़ को समझाइश दे रही है। घटना सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की बतायी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत चंद्रनगर जटराज निवासी भागीरथी पटेल खेती-बाड़ी का काम करता है।
वह प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक पर सब्जी लेकर सर्वमंगला चौक जा रहा था। इसी दौरान ट्रेलर के चालक ने वाहन चलाते हुए बाइक को
ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार भागीरथी पटेल को चोटे आई। भीड़ मौके पर एकत्रित होती इससे पहले चालक वाहन छोड़ भाग निकला।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग में तेज रफ्तार वाहन का परिचालन किया जा रहा है, जिससे आए दिन अनहोनी घटित हो रही है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझाइस जारी हैं।





