July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में नवरात्रि और चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक कटघोरा थाना परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहारों को आनन्द पूर्वक मनाएं जाने से जुड़ी जानकारी दी गई।
कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने कहा कि इस बार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के साथ निर्वाचन का त्यौहार भी मनाया जाएगा। लेकिन आचार संहिता लागू होने पर इस बार त्यौहारों के उल्लास पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल कुछ नियमों के साथ हमें यह पर्व मनाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर असामाजिक तत्वों पर है। आप भी ऐसे तत्वों पर अपनी कड़ी नजर रखें। किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने कहा किसी भी पंडाल में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनाधिकृत एवं असामाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा-संभव पण्डाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव समितियों को दिया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों को पण्डाल का निर्माण में विशेष ध्यान रखने एवं सार्वजनिक स्थल रोड को घेरकर नहीं बनाने के लिए कहा गया। डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमें स्वर में प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक करने की बात कही गई। आगे कहा की रात्रि 10 के बजे के पश्चात् ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल में तेज आवाज में धुमाल जैसे ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती एवं राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन द्वारा नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों को शांति पूर्वक एवं सर्व समाज को एक साथ मिलकर मनाए जाने का आग्रह किया। साथ ही प्रशासन द्वारा जिले में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई। बैठक में कटघोरा नगर के समस्त दुर्गोत्सव समिति के सदस्य, नगर पालिका के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ पत्रकार भी शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.