July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


* अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखा हाथियों का दल
फसलों को पहुंचाया नुकसान
2 हाथी को लगा बिजली के झटके
कोरबा जिले में बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों का दल पहुंच गया। 11 हाथियों को लखनपुर के पास नेशनल हाईवे-130 पार करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हाथियों के दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग को पार किया और रिहाइशी इलाके में पहुंच गए
लगभग एक महीने से उदयपुर क्षेत्र में डटे 11 हाथियों का दल शनिवार सुबह लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रिहाइशी इलाके में पहुंच गया। लोग हाथियों की फोटो खींचने लगे और वीडियो बनाने लगे। हाथियों के दल ने इलाके में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान दो हाथियों को बिजली के झटके भी लगे। हालांकि दोनों हाथी सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा हैं की हाथियों का ये दल आबादी वाले क्षेत्र से लगे धान के खेतों से होकर चुल्हट नदी के पास से फिल्टर प्लांट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। हाथियों के पहुंचने पर दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना ​मिलते ही पुलिस की डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर हाथी पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के ठीक बगल से होकर पास के जंगल में चले गए। हाथियों का दल करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग और रिहाइशी इलाके में डटा रहा। इस दौरान वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया। बताया जा रहा है कि हाथियों का ये दल कुंवरपुर जंगल में डटा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.