कोरबा आम आदमी पार्टी गारंटी सभा का बालकों नगर में हुआ आयोजन




पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बाइक रैली निकालकर किया गया भव्य स्वागत
औद्योगिक उपक्रमों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा-विशाल केलकर
कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र में 10 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी कोरबा के द्वारा बालको नगर रामलीला मैदान में गारंटी सभा का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोरा शामिल हुए। कोरबा युथ विंग के द्वारा सीएसईबी चौक से बालको नगर तक बाइक रैली निकालकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
बालको नगर में आयोजित गारंटी महासभा में, आम आदमी पार्टी कोरबा विधानसभा प्रत्यासी विशाल केलकर ने इस अवसर पर स्थानीय बेरोजगारों का मुद्दा उठाया। वहीं अमन अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे, दिल्ली व पंजाब में जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। आभार प्रदर्शन जिला सचिव शत्रुघन साहू के द्वारा किया गया।
मंच का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा, एस टी विंग अध्यक्ष जलाल राठिया, तमाम ब्लॉक अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
