सरकारी पट्टा का वितरण कर रहे कांग्रेस पार्षद : अजय




कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनाव से ठीक पहले लोकलुभावन वादा करते हुए राजस्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भूमिहीन लोगों को व शासकीय जमीन में काबिज लोगों को पट्टा देने का कार्य शुरू किया और इसी बीच आचार संहिता की घोषणा हो गई लेकिन पट्टा वितरण करने का जो काम अधिकारियों है, उसे कांग्रेस के पार्षद अपने हाथ में लेकर वितरण कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष ने इसे लेकर जिला प्रशासन को शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना है कि इस कार्य को तत्काल रोक दिया जाए।
