July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा वन मंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के सुईढोंढा WHS-7 स्टाप डेम पी-1129 के अंतर्गत किए गये कार्य की मजदूरी के लिए मजदूर भटक रहे हैं। इस मामले में मजदूरों ने सहायक श्रम आयुक्त सहित कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पहुंचे मजदुर मनोज, राजेन्द्र, शिव, अरूण, रामेश्वर, शरद, मास्टर, श्याम, रींकू, पिंटू सहित अन्य सभी ने आरोप लगाते हुए बताया की पसरखेत रेंज सुईढोंढा WHS-7 स्टाप डेम पी-1129 के अंतर्गत ठेकेदार के अधीनस्थ मजदूरी का कार्य 07 फरवरी से दिनांक 27 जून तक 7 मिस्त्री, 14 लेबर व लगभग 20 रेजा कार्य किए हैं। ठेकेदार के द्वारा रेजा का पेमेंट 1-2 माह करके धीरे-धीरे भुगतान किया गया है परंतु 21 मजदूरों का वेतन आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा की अपने वेतन की मांग करने पर ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को बिलासपुर बुलाया गया जहाँ सभी के सामने हिसाब-किताब किया गया और 2 दिन में पेमेंट कर देने का आश्वासन दिया गया परंतु मजदूरों का वेतन नहीं दिया गया। बाद में इन्हें 2 बार फिर से बिलासपुर बुलाया गया और उन्हें धमकी देकर डराया-धमकाया गया। इस प्रकार मजदूरी करा कर वेतन का आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है।
तत्संबंध में मजदूरों के द्वारा डी.एफ.ओ. को भी मौखिक शिकायत किया गया जिस पर डी.एफ.ओ. ने 7 दिवस के अंदर मजदूरी राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया था। जबकि डी.एफ.ओ. कोरबा के द्वारा ठेकेदार को उक्त कार्य का 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है उसके बाद भी ठेकेदार मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा है और उल्टा धमकी दे रहा है।
मजदूरों ने कहा है कि वे सभी गरीब परिवार के हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। मजदूरी राशि का भुगतान नहीं करने से परिवार के समक्ष भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। सक्षम अधिकारियों से प्रार्थना की गई है कि उनसे कार्य का बकाया मजदूरी राशि दिलाई जाय। बताया गया कि इन मजदूरों के द्वारा किए गए कार्य के एवज में मिलने वाले मेहनताना की बकाया राशि लगभग 3 लाख रुपये है। इसके अलावा कार्य के दौरान उपयोग में लिए गए प्लाई का किराया ₹40000, मिक्सर मशीन का किराया ₹30000, एक मिस्त्री से 40 दिन तक लिए गए कार्य का मजदूरी ₹24000 भी अतिरिक्त बकाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.