कोरबा बोनस पर चर्चा के लिए बैठक संभावित 9 अक्टूबर को







कोरबा कोयला कामगारों को बोनस के लिए होने वाली बैठक का खासा इंतजार है। कोल इंडिया लिमिटेड की स्टैंडडाइजेशन कमेटी में बोनस पर निर्णय होता है। बताया है गया है कि इस कमेटी की बैठक संभवत: 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में हो सकती है।इधर, 2023 में कितना बोनस मिलेगा, इसको लेकर कयासों का दौर चल रहा है। 2022 में 76,500 रुपए बतौर बोनस भुगतान हुआ था। बीते वर्षों के भुगतान के लिहाज से उम्मीद की जा रही हैं कि इस साल 80 से 82 हजार के बीच बोनस मिलेगा।
कोल सेक्टर के सबसे बड़े श्रमिक संगठन एचएमएस के नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा कि इस साल एक लाख रुपए बोनस से कम में समझौता नहीं किया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि कुछ भी हो जाए एक लाख रुपए बोनस लेकर रहेंगे।






