कोरबा मोव्ही एक्ट के तहत 07 बाइकर्स पर पुलिस ने करी कार्यवाही







कोरबा शहरी क्षेत्र में स्टंटबाजी कर आम लोगों के लिए संकट की स्थिति पैदा करने के आरोप में 7 बाइकर्स पर सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके विरूद्ध मोव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रहे छोटे-बड़े सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सिटी कोतवाल रूपक शर्मा ने रात्री समय सुनालिया चौक एवं सुनालिया-राताखार मार्ग, सुनालिया नहर रोड, स्टेशन मार्ग, मुरारका पेट्रोल पंप, पावर हाउस रोड में नशे की हालत में, तीन सवारी वाहन चलाने एवं स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली के एएसआई द्वय अजय सिंह एवं टंकेश्वर यादव के नेतृत्व में आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह राजपूत, भरत यादव व हमराह स्टाफ का एक दल को कैंप लगाकर कार्रवाई करने आदेश दिया।
कोतवाली के उपरोक्त पुलिस टीम ने तीन सवारी, बगैर कागजात तथा स्टंटबाजी करते हुए वाहन चलाने वाल 7 बाइकर्स को मौके पर धर दबोचा। पकड़े गए सभी वाहनों को कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा किया गया। इनके विरूद्ध मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 2900 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गयी।





