कोरबा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कॉलेज में चोरी के लगभग 2 माह बाद जुर्म दर्ज







कोरबा बताया जा रहा हैं की कोरबा जिले के बालको थाना अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रूमगरा में 64 अलग-अलग तरह के उपकरणों की चोरी लगभग 2 माह पूर्व हुई। महाविद्यालय की दीवार में सेंध मारकर और वर्कशॉप का ताला तोड़ कर 27-28 जुलाई की रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट कल बालको थाना में सामानों की सूची दिए जाने के बाद दर्ज हुई है।
महाविद्यालय में कुशल सहायक के पद पर पदस्थ अशोक कुमार मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई की दरम्यानी रात्रि कॉलेज के वर्कशॉप के अंदर रखे टूल एवं उपकरणों को अज्ञात चोरों के द्वारा महाविद्यालय के दीवाल को छेद कर वर्कशॉप के ताला को तोड़कर चोरी करने के संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया गया। 14 अगस्त को प्राचार्य शंकर लाल पटेल द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। इसके बाद चोरी गए सामानों की सूची तैयार कराई गई फिर इसे थाना में देने उपरांत 26 सितम्बर को एफआईआर धारा 380, 457 IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया हैं।





