July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

कोरबा अंचल के सर्वमंगला-कुसमुंडा रोड पर कोयला लदी ट्रेलर में एकाएक आग पकड़ ली। जिसके कारण ट्रेलर चालक ने बीच रास्ते में ट्रेलर रोक ट्राला उठाकर कोयला वही रास्ते में डंप कर दिया। घटना बरमपुर के पास गठित हुई हैं। शाम को कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर गंतव्य के लिए ट्रेलर रवाना हुई। सर्वमंगला चौक से पहले बरमपुर के पास पहुंचते ही ट्रेलर चालक को ट्राला से धुआं उठता नजर आया। वह ट्रेलर चालक ने ट्रेलर रोककर पीछे ट्राला में देखा। जहां कोयला में आग लगी नजर आई। ऐसे में चालक ने बीच रास्ते में ही ट्रेलर को रोक दिया और ट्राला उठाकर सड़क पर ही कोयला डंप कर दिया। जिसमें से आग की लपटें उठने लगी।
ऐसी ही एक और घटना सर्वमंगला मंदिर के समीप सड़क पर दिखी, जिसमें वाहन में लदे कोयला में आग लगी हुई थी। सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के मुताबिक खदान से कोयला परिवहन कर रहे वाहनों के ट्राला-डाला में कई बार इस तरह की आग लग जाती है, क्योंकि कई बार खदान के अंदर से सुलगता हुआ कोयला निकलता है, जिससे बाद में चलते वाहन में आग उठने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.