कोरबा खड़े ट्रेलर से कोयला लाडे ट्रक की हुई जबरदस्त भिड़ंत-वाहन चालक की घटना स्थल पर हुई मृत्यु




आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा जिले के दीपका-हरदी बाजार बाईपास मार्ग पर कोयला लोडेड ट्रक की खड़े ट्रेलर के साथ भिड़ंत हो गई। घटना में ट्रक चालक सुखसागर कश्यप नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सुखसागर कश्यप अपनी गाड़ी में कोयला लादकर बलौदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में वह सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया। बताया जा रहा हैं की ब्रेकडाउन होने के कारण ट्रेलर सड़क पर खड़ा था, जिसके डाले से ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई।
बताया जा रहा हैं की हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक ग्राम कसियाडीह का निवासी बताया जा रहा हैं। इस हादसे के बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे दीपका-हरदी बाजार मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ट्रेलर मालिक ने मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। वहीं प्रशासन ने 25 हजार रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिजनों को दिए हैं। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म क
