January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

स्वास्थ्य सेवाएँ बनीं संबल: बालको द्वारा रिसदा क्षेत्र में मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर, 239 से अधिक ग्रामीणों को मिला उपचार

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा **//बालकोनगर, 03 जनवरी 2026
वेदांता समूह की अग्रणी कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साकार करते हुए रिसदा क्षेत्र में एक मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। इस व्यापक स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 239 ओपीडी लाभार्थी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए।
यह शिविर बालको की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल ‘उपचार आपके द्वार’ को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। शिविर के माध्यम से पोर्टेबल लैब डायग्नोस्टिक्स, फिजियोथेरेपी तथा निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया गया। रिसदा क्षेत्र के लाल घाट, चेकपोस्ट, भाद्रापारा, सतनामनगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित विभिन्न इलाकों के नागरिकों ने शिविर में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

 

 

बालको की सामुदायिक विकास टीम द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से शिविर में समग्र एवं बहुआयामी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें विभिन्न प्रकार की प्रयोगशाला जाँच, आधुनिक फिजियोथेरेपी सेवाएँ (इलेक्ट्रोथेरेपी तथा हॉट-कोल्ड फोमेंटेशन के माध्यम से दर्द प्रबंधन) के साथ-साथ रोकथाम आधारित स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिविर के दौरान कुल 81 प्रयोगशाला जाँचें की गईं। वहीं विशेष सामुदायिक मांग को ध्यान में रखते हुए 31 बच्चों एवं 31 अन्य नागरिकों का रक्त समूह परीक्षण भी किया गया। इसके अतिरिक्त 33 लाभार्थियों ने फिजियोथेरेपी सेवाओं का लाभ उठाया, जिससे विशेषकर बुजुर्गों को पुरानी पीड़ा, जोड़ों के दर्द एवं गतिशीलता संबंधी समस्याओं से राहत मिली।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान हृदय स्वास्थ्य एवं निवारक देखभाल पर केंद्रित एक विशेष जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया। इस सत्र में चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक जाँच के महत्व, संतुलित जीवनशैली, नियमित व्यायाम एवं दीर्घकालिक स्वास्थ्य संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं जागरूक बनाया जा सके।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने इस स्वास्थ्य अभियान के सकारात्मक प्रभाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बालको अपने संयंत्र के आसपास रहने वाले समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान, सुलभ और निरंतर पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए दूरस्थ एवं वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर एवं स्वास्थ्य गुणवत्ता में सुधार लाना है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री चैतन्य मात्री भी उपस्थित रहे। उन्होंने वेदांता समूह की मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समुदाय के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने में एक सशक्त माध्यम बनकर उभरी है और इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य परिणामों में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि आरोग्य परियोजना बालको की एक व्यापक स्वास्थ्य पहल है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही यह पहल कुपोषण को कम करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में भी प्रभावी भूमिका निभा रही है। इस मल्टी-स्पेशलिटी मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में प्राथमिक एवं निवारक स्वास्थ्य उपचार से लाभान्वित हुए।
यह आयोजन न केवल बालको की सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हुए लोगों को अधिक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायी प्रयास के रूप में सामने आया है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.