January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छेरछेरा पर्व पर श्रद्धा-उत्साह का संगम, ग्राम जवाली में हरे शाक-सब्जियों से सजी भव्य झांकी के साथ धूमधाम से मनी मां शाकंभरी जयंती

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****//**  जवाली (कोरबा)
छेरछेरा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम जवाली, जिला कोरबा में शाकंभरी फूल माली मरार समाज द्वारा मां शाकंभरी जयंती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, आस्था और सामाजिक एकता के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन ग्राम की बीच बस्ती में स्थित दीपक पटेल के घर के समीप ठाकुर देव मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान और उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में भक्ति का वातावरण निर्मित हो गया था। मां शाकंभरी की अत्यंत आकर्षक झांकी हरे-भरे शाक-सब्जियों से सजाकर तैयार की गई, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। झांकी के दर्शन के लिए सुबह से ही समाजजन एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। इसके पश्चात समाज के सदस्यों द्वारा सामूहिक पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न की गई। प्रथम पूजा कृषि मित्र एवं पंच प्रतिनिधि श्री हेमलाल पटेल के द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराई गई।

 

 

इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के अनेक लोगों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में मामा-भांजा एवं पटेल ब्रदर्स का विशेष सहयोग रहा। समाज के चपरासी महेत्तर राम द्वारा एक दिन पूर्व ही ग्राम जवाली के फूल माली मरार समाज के 56 परिवारों को व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया, जिससे समाज की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हो सकी।
कार्यक्रम में प्रसाद व्यवस्था महिपाल पटेल परिवार के सहयोग से की गई, वहीं मंच एवं साज-सज्जा की जिम्मेदारी मनोज पटेल ने पूरी कुशलता और सुंदरता के साथ निभाई। साउंड सिस्टम की व्यवस्था कैलाश पटेल के सहयोग से की गई, जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
मां शाकंभरी की झांकी में निव्या, डिंपी एवं वंशु बहनों ने माता का दिव्य स्वरूप धारण कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उनके भावपूर्ण अभिनय और साज-सज्जा ने पूरे कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सियानों में अंजोरसाय, छेछमन, मैंकूलाल, राजाराम, श्यामलाल, हिरऊराम, गणेशराम, महिंद्रा, फेकूलाल एवं जयराम की गरिमामय उपस्थिति रही, जिन्होंने समाज को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं युवाओं में दिनेश (भोलू), पुरुषोत्तम, राजकुमार, नितेश, हर्ष, विपुल तथा बहनों में नेहा, संध्या, दिशा, मीना, दुर्गेश, नंदनी की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इसके साथ ही समाज की मातृशक्ति में तिहारोबाई, वेदकुंवर, चम्पा, सरिता, पुनीता, तीजबाई, दिलबाई, राधाबाई, धनेश्वरी, बबली, रजनी, शीला, सुमरीत, चंद्रा, कमलाबाई सहित अन्य महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रसाद वितरण में गणेशराम, रिक्की, शिवा, गोपाल पटेल सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, सहयोग और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने जानकारी दी कि ग्राम जवाली में पटेल समाज जातिगत संख्या के अनुसार तीसरे स्थान पर है तथा वर्ष 1994 से निरंतर मां शाकंभरी जयंती मनाई जा रही है। अब तक यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर चार बार आयोजित किया जा चुका है। समाज का मुख्य उद्देश्य संगठन को सशक्त बनाते हुए ग्राम में सुख-शांति, वैभव, धर्म एवं आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करना है। आगामी दिनों में समाज द्वारा अन्य ग्रामों में भी बैठकें आयोजित कर सामाजिक जागरूकता और एकजुटता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
मां शाकंभरी जयंती का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और संस्कारों को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.