January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

फ्लड लाइट की चमक में कोरबा रचेगा क्रिकेट का इतिहास, आज से शुरू होगा मीना जैन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//**  कोरबा क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोरबा शहर आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। आधुनिक तकनीक, भव्य व्यवस्थाओं और रात्रिकालीन रोमांच से सजे मीना जैन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज पूरे गरिमामय माहौल में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में होगा, जो कोरबा के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।
यह टूर्नामेंट 2 जनवरी से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाला कोरबा का पहला इंटर-स्कूल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें स्कूली प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इसके पश्चात 6 जनवरी से 10 जनवरी तक स्टेट लेवल ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर की नामी और मजबूत टीमें भाग लेंगी। दोनों ही प्रतियोगिताओं के सभी मुकाबले पूरी तरह फ्लड लाइट में खेले जाएंगे, जो दर्शकों को प्रोफेशनल क्रिकेट जैसा अनुभव प्रदान करेंगे।
सभी मैच प्रतिदिन शाम 6 बजे से घंटाघर ओपन थिएटर, कोरबा में आयोजित होंगे। रात्रिकालीन क्रिकेट का यह आयोजन शहरवासियों के लिए रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर मनोरंजन का केंद्र बनेगा।
स्टेट लेवल टूर्नामेंट को और अधिक आकर्षक बनाते हुए आयोजकों द्वारा प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 50,000 रुपये निर्धारित किया गया है। बड़े इनाम और शानदार व्यवस्थाओं के कारण इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों की प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
आयोजन की एक और खास विशेषता यह है कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण ‘कोरबा लाइव’ पर किया जाएगा। इसके साथ ही दर्शकों को लाइव कमेंट्री, थर्ड अंपायर कॉल, रिव्यू सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी, जो आमतौर पर बड़े राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में ही देखने को मिलती हैं। यह पहल कोरबा के क्रिकेट को तकनीकी रूप से एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
दर्शकों के लिए भी आयोजन में विशेष आकर्षण रखा गया है। मैच के दौरान यदि कोई दर्शक शानदार कैच पकड़ता है, तो आयोजकों की ओर से उसे आकर्षक इनाम प्रदान किया जाएगा, जिससे दर्शकों की भागीदारी और उत्साह और बढ़ेगा।
आज 2 जनवरी को उद्घाटन मुकाबले के रूप में नगर निगम 11 बनाम प्रेस क्लब 11 के बीच एक सद्भावना मैच खेला जाएगा। यह मैच न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग का भी संदेश देगा।
वहीं टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में लखनलाल देवांगन, माननीय उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
कुल मिलाकर मीना जैन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट न सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करेगा, बल्कि कोरबा को प्रदेश के क्रिकेट मानचित्र पर एक नई, विशिष्ट और गौरवशाली पहचान भी दिलाएगा। शहर में क्रिकेट का यह महाकुंभ आने वाले वर्षों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण साबित होगा।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.