नवसंवत्सर का सांस्कृतिक स्वागत: कमला नेहरू महाविद्यालय में पूजन, भक्ति-संगीत और उल्लास के संग हुआ नववर्ष 2026 का अभिनंदन






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा जहाँ एक ओर शहरभर में लोग अपनी-अपनी योजनाओं के साथ नववर्ष का जश्न मनाने में जुटे रहे, वहीं कमला नेहरू महाविद्यालय ने भारतीय संस्कृति और शैक्षणिक गरिमा से ओतप्रोत एक नई और प्रेरणादायी परंपरा की शुरुआत करते हुए नववर्ष 2026 का स्वागत किया। एक जनवरी की पावन सुबह महाविद्यालय के प्रवेश द्वार स्थित मंदिर में मां सरस्वती के विधिवत पूजन-वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रथम पूज्य भगवान गणपति एवं देवों की आराधना करते हुए भक्ति गीतों की मधुर स्वर-लहरियाँ गूंज उठीं, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में यह अभिनव आयोजन संपन्न हुआ। प्रथम पाली की परीक्षा उपरांत पूजा-पाठ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से आरती एवं भजन गाए और ईश्वर से वर्ष 2026 को सफलता, समृद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाने की कामना की। इसके पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण कर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा हरित भविष्य के लिए संकल्प लिया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक रंग और गहराया, जब संगीत की मधुर धुनों पर स्वयं प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर सहित प्राध्यापक एवं कर्मचारीगणों ने अपनी-अपनी सुरीली आवाज़ में मनपसंद गीतों की प्रस्तुति दी। कराओके पर सोलो एवं सामूहिक गीतों, साथ ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को उल्लास और आनंद से भर दिया, जिससे उपस्थित सभी जन झूम उठे।
कार्यक्रम के अंत में प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया, जिसने आपसी सौहार्द और अपनत्व को और मजबूत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, “वर्ष के पहले दिन जिस सुंदर, सकारात्मक और सांस्कृतिक स्वरूप में हमने नववर्ष का स्वागत किया है, वही ऊर्जा पूरे वर्ष हमें नई उपलब्धियों की ओर ले जाएगी। महाविद्यालय में शिक्षा और संस्कार के बेहतर आयाम स्थापित करने हेतु हम सभी मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे।”
गीत स्पर्धा में हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक टी.वी. नरसिम्हम एवं बीएड की सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति द्विवेदी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सशक्त और सुव्यवस्थित संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ब्रिजेश तिवारी एवं अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वाय.के. तिवारी ने किया।
इस प्रकार कमला नेहरू महाविद्यालय में नववर्ष 2026 का यह अभिनंदन आस्था, संस्कृति, संगीत और सामूहिक उल्लास का अनुपम संगम बनकर स्मरणीय रहा।





