शिक्षा को संबल, छात्राओं को आत्मनिर्भरता का संदेश ग्राम पंचायत तनेरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//* कोरबा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं विद्यार्थियों—विशेषकर छात्राओं—को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत ग्राम पंचायत तनेरा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष माधुरी देवी ने की, जबकि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ जी, ग्राम पंचायत तनेरा के सरपंच विष्णु यादव, विद्यालय के प्राचार्य, एवं समस्त शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल वितरण योजना से दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल शैक्षणिक उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक और आर्थिक प्रगति की सबसे मजबूत नींव है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष माधुरी देवी ने कहा कि शासन की योजनाएँ तभी सार्थक होती हैं, जब वे अंतिम पंक्ति में खड़े विद्यार्थी तक पहुँचे। साइकिल मिलने से बच्चों के चेहरों पर जो खुशी दिखाई दे रही है, वही इस योजना की सफलता का प्रमाण है।

उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ जी एवं सरपंच विष्णु यादव ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षा के प्रति निरंतर परिश्रम और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। साइकिल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने अतिथियों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।





