पंडरीपानी के नागडुग्गू बस्ती में 10.40 लाख की सीसी रोड की सौगात, बरसात की परेशानी से मिलेगी ग्रामीणों को राहत






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलाईडांड के आश्रित ग्राम पंडरीपानी स्थित नागडुग्गू बस्ती में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री दिगपाल सिंह कंवर (भोलू) के सतत प्रयासों से 10.40 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ होने से नागडुग्गू बस्ती के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। अब बरसात के दिनों में कीचड़, फिसलन और आवागमन में होने वाली भारी परेशानियों से ग्रामीणों को स्थायी राहत मिलेगी। विशेष रूप से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं मरीजों को आने-जाने में सुविधा होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें दैनिक कार्यों, स्कूल, बाजार एवं स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सीसी रोड बनने से बस्ती का समुचित विकास सुनिश्चित होगा और आवागमन सुगम बनेगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरपंच श्री दिगपाल सिंह कंवर (भोलू) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत तिलाईडांड में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं। सरपंच द्वारा ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान किया जा रहा है।
सीसी रोड निर्माण कार्य को गुणवत्ता एवं समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। यह निर्माण कार्य ग्राम के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





