एम जे बाबा डांस ग्रुप फिर बिखेरेगा डांस एवं कबड्डी का रंग, मड़ाई मेला में 28 दिसंबर रविवार को रहेगा सन्डे धमाल






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/// तुमान (कोरबा)
ग्राम तुमान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला बहुप्रतीक्षित आयोजन “MJ बाबा डांस प्रतियोगिता एवं प्रो. कबड्डी सीजन–07” पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को संपन्न होगा, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। मड़ाई मेला के माहौल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है और हर वर्ष हजारों दर्शकों को आकर्षित करता है।

ग्रामवासियों द्वारा स्वप्रेरणा से आयोजित यह प्रतियोगिता अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण खेल और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बन चुकी है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी नृत्य एवं खेल प्रतिभाओं को सामने लाना, युवाओं को सकारात्मक दिशा देना और गांवों में सामाजिक एकता व सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना है। आयोजन समिति के अनुसार पिछले छह सीजन की ऐतिहासिक सफलता ने इस आयोजन को परंपरा का स्वरूप दे दिया है, जिसे देखने के लिए आसपास के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक प्रतिवर्ष पहुँचते हैं।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण
दो दिवसीय इस महोत्सव में
27 दिसंबर को डांस प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता का पंजीयन तथा प्रारंभिक चयन राउंड आयोजित किए जाएंगे।
वहीं 28 दिसंबर रविवार को फाइनल मुकाबले, भव्य प्रस्तुतियाँ एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा।
डांस प्रतियोगिता में ग्रुप डांस, युगल (डुएट) एवं एकल (सोलो) श्रेणियाँ शामिल रहेंगी। वहीं प्रो. कबड्डी मुकाबले रोमांच से भरपूर होंगे, जिसमें क्षेत्र के बेहतरीन खिलाड़ी दमखम और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता – नकद पुरस्कार
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे—
प्रथम पुरस्कार: ₹12,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹8,000
तृतीय पुरस्कार: ₹5,000
चतुर्थ पुरस्कार: ₹3,000
साथ ही बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर एवं बेस्ट ऑलराउंडर के लिए भी विशेष नकद पुरस्कार रखे गए हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता हेतु प्रवेश शुल्क ₹350 निर्धारित किया गया है।
डांस प्रतियोगिता – ग्रुप डांस पुरस्कार
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विजेताओं को निम्नानुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे—
प्रथम ₹18,000
द्वितीय ₹14,000
तृतीय ₹11,000
चतुर्थ ₹8,000
पंचम ₹6,000
षष्ठम ₹5,000
सप्तम ₹3,000
अष्टम ₹2,500
नवम ₹2,000
दशम ₹1,500
एकादश ₹1,000
एकल एवं युगल डांस पुरस्कार
एकल व युगल डांस प्रतियोगिता में—
प्रथम ₹7,000
द्वितीय ₹5,000
तृतीय ₹4,000
चतुर्थ ₹3,000
पंचम ₹2,500
षष्ठम ₹2,000
सप्तम ₹1,500
अष्टम ₹1,500
नवम ₹1,000
दशम ₹1,000
प्रवेश शुल्क—
ग्रुप डांस: ₹350
युगल डांस: ₹200
एकल डांस: ₹100
आयोजन समिति के अनुसार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कबड्डी उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
वहीं समापन समारोह में सावित्री अजय कंवर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुषमा कंवर, सरपंच ग्राम तुमान द्वारा की जाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती निरुपमा जयराम पाटले, वाल सिंह, नकुल गबेल, किशन कोसले सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने समस्त ग्रामीणों, युवाओं, खेल एवं नृत्य प्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है।
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क सूत्र—
मोबाइल नंबर: 9669229603, 9008909045, 9301994368 जारी किए गए हैं।
स्थानीय युवाओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि MJ बाबा डांस एवं कबड्डी प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानजनक मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। ग्राम तुमान एक बार फिर डांस, खेल और संस्कृति के रंग में रंगने को तैयार है।





