January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

दर्री जोन के 08 वार्डों को 2 करोड़ 42 लाख रुपये की बड़ी सौगात, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन व महापौर संजूदेवी राजपूत ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// कोरबा25 दिसम्बर 2025
नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत 08 वार्डों को आज 02 करोड़ 42 लाख रुपये के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में विभिन्न स्थानों पर आयोजित पृथक-पृथक भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान इन सभी विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन उनके करकमलों से संपन्न हुआ।
भूमिपूजन अवसर पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को इनका त्वरित लाभ मिल सके।

 

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें प्रमुख रूप से—
वार्ड क्रमांक 48 अंतर्गत इतवारी बाजार में 19 लाख 08 हजार रुपये की लागत से नॉन-वेजिटेबल मार्केट का उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूल दर्री में 20 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण, कलमीडुग्गू धनवारपारा में 05 लाख रुपये की लागत से आरसीसी छत एवं टाइल्स निर्माण, दर्री कन्वेयर बेल्ट के नीचे मछली मार्केट में 05 लाख रुपये तथा पुनः 10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

 

वार्ड क्रमांक 49 राजीवनगर में रामनारायण घर से लीला नायक घर तक, गौरा चौराहा से दुर्गा पंडाल तक एवं अरखित साहू घर से आर.डी. सिंह घर तक 15 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में 20 लाख रुपये एवं पुनः 10 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी तालाब में जल संवर्धन हेतु 25 लाख रुपये की लागत से पचरी, सीसी रोड, तालाब गहरीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।
वार्ड क्रमांक 52 अंतर्गत प्राथमिक शाला अयोध्यापुरी में 16 लाख 95 हजार रुपये की लागत से नवीन भवन निर्माण,
वार्ड क्रमांक 47 लारीपारा में स्कूल से मुक्तिधाम तक तथा जमनीपाली में कबीर सदन के पास 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण,
वार्ड क्रमांक 54 प्राथमिक शाला जमनीपाली में 10 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण, जमनीपाली कैलाश बीज भंडार से सुराजी दास घर तक 20 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण, गोपालपुर में 16 लाख 95 हजार रुपये की लागत से नवीन भवन निर्माण, कुमगरी में विभिन्न स्थानों पर 20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा बरेड़ीमुड़ा कुमगरी सेमीपाली बीटी रोड में 19 लाख रुपये की लागत से कल्वर्ट एवं नाली निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
कलमीडुग्गू, अयोध्यापुरी एवं लारीपारा-जमनीपाली में आयोजित पृथक-पृथक भूमिपूजन कार्यक्रमों में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत द्वारा सभी कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत दो वर्षों में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कोरबा के विकास को भी नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाया गया है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर दर्री जोन के वार्डों में 2 करोड़ 42 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन होना गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में बीते दो वर्षों में लगभग 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें कई पूर्ण हो चुके हैं, शेष प्रगतिरत एवं प्रक्रियाधीन हैं। कोरबा के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश को सही दिशा और गति मिल रही है।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा की जनता ने विधायक के रूप में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन एवं महापौर के रूप में उन्हें जो भरोसा दिया है, वह कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री देवांगन के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी पूरी गति से जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन का कोरबा को भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

 

 

 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कोरबा सहित पूरे प्रदेश में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं।
इस दौरान अयोध्यापुरी क्षेत्र के पार्षदों एवं नागरिकों की मांग पर उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने अयोध्यापुरी में 40 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की, जिससे आसपास के क्षेत्रों को सामाजिक कार्यक्रमों हेतु बड़ी सुविधा मिलेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, राधा महंत, प्रीति दिनेश शर्मा, जनकसिंह राजपूत, सम्मतकुंवर कंवर, चंदाबाई, सीमाबाई कंवर, मुकुंद सिंह कंवर, बंटी शांडिल्य, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, पूर्व पार्षद डॉ. रमेशचंद पाण्डेय, कविता राजपूत, मनोज अग्रवाल, संजय कुर्मवंशी, ईश्वर साहू, अजय चन्द्रा, लक्की नंदा, नारायण सिंह, योगेश्वर गुप्ता, कालंदी राजवाड़े, चन्द्रिका मरकाम, विजय मिर्री, भोला राठौर, रामकुमारी यादव, उर्मिला साहू, विमला केंवट, अर्चना ठाकुर, मोहित मरकाम, जोन कमिश्नर तपन तिवारी, सहायक अभियंता यशवंत जोगी, रितेश सिंह, आशमा डहरिया, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.