January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अटल जन्म शताब्दी पर हरदी बाजार मंडल में श्रद्धा और संकल्प का संगम, अटल चौक में स्वच्छता अभियान व दीप प्रज्वलन से दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा****//हरदी बाजार / कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथप्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अटल परिषद, हरदी बाजार मंडल द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को एक प्रेरणादायी एवं संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल चौक में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा अटल जी के स्मृति स्थल पर दीप प्रज्वलन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

 

 

कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन की अवधारणा और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। स्वच्छता अभियान के माध्यम से अटल जी के स्वच्छ, सुसंस्कृत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री चुलेश्वर राठौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. विजय राठौड़, जिला मंत्री श्री अजय दुबे, मंडल महामंत्री श्री नवरत्न सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि श्री हीरालाल अहीर, अजा मोर्चा अध्यक्ष श्री राजयोगरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री रामेश्वर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त श्री चेतराम बघेल, श्री दिनेश बाजपेई, श्री वीरेंद्र कंवर, श्री रामकुमार पटेल, श्री प्रेम पटेल, श्री शेखर चौहान, श्री खेम सिंह, श्री गोपाल सिंह, श्री सियाराम, श्री महेश चौहान, श्री राजेंद्र कुमार साहू, श्री संजय श्रीवास, श्री चमरू सिंह यूके सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रसेवा को स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और लोकतंत्र की गरिमा थे। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए आज भी मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत है।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और संगठनात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। हरदी बाजार मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अटल जन्म शताब्दी वर्ष को सार्थक बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में सामने आया, जिसमें सेवा, स्वच्छता और संकल्प के माध्यम से महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.