अटल जन्म जयंती पर बालको मंडल ने दी सेवा और स्वच्छता से श्रद्धांजलि, मुक्तिधाम में चला विशेष स्वच्छता अभियान






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/// बालकोनगर / कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, हम सबके मार्गदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल द्वारा पूर्व सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं सेवा कार्य का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालको सेक्टर–5 स्थित मुक्तिधाम में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुक्तिधाम परिसर में सफाई, धुलाई, झाड़ू-पोंछा एवं स्वच्छता कार्य कर अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों—सेवा, संस्कार और स्वच्छ भारत—को साकार रूप दिया गया। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाया तथा अटल जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री दिलेन्द्र यादव के नेतृत्व में यह सेवा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री जय राठौर, श्री समत यादव, उपाध्यक्ष श्री रेनु प्रसाद, श्री दिलीप प्रजापति, मंत्री श्री राजा शर्मा, श्रीमती महेश्वरी गोस्वामी, श्री निखिल मित्तल, श्री आर.ए. नारायण, श्री लखन चंद्र, श्री सतीश सिंह सहित मंडल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे लोकतंत्र की मर्यादा, राष्ट्रवाद की दृढ़ता और मानवीय संवेदना के प्रतीक थे। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए आज भी सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित का मार्गदर्शन करता है।
सेवा कार्य के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने “अटल जी अमर रहें” के उद्घोष के साथ उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
यह आयोजन यह संदेश देता है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए मार्ग—सेवा, स्वच्छता और संस्कार—पर चलकर ही दी जा सकती है, जिसे बालको मंडल ने कर्म से सिद्ध कर





