राजेन्द्र प्रसाद नगर में मतदाता सूची सुधार हेतु 27 नवंबर को निराकरण शिविर, वार्ड पार्षद अशोक चावलानी ने किया आमंत्रित






अशोक चावलानी
पार्षद, वार्ड क्रमांक 31
डॉ. राजेश राठौर
अध्यक्ष, कोसाबाड़ी मंडल भाजपा
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। वार्ड क्रमांक 31 राजेन्द्र प्रसाद नगर के सभी मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत वार्ड में फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में उन सभी मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए एक विशेष निराकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिन्हें SIR फार्म प्राप्त नहीं हुआ है, या जिन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने अथवा हटाने संबंधी कार्य कराना है।
वार्ड पार्षद, पूर्व सभापति एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अशोक चावलानी के मार्गदर्शन में बूथ क्रमांक 141, 142, 143 एवं 145 के BLO भी शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिससे सभी आवश्यक कार्य एक ही स्थान पर आसानी से पूर्ण किए जा सकेंगे।
शिविर का विवरण:
दिनांक: 27 नवंबर 2025
दिन: गुरुवार
समय: सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक
स्थान: क्षमता भवन, दशहरा मैदान, राजेन्द्र प्रसाद नगर, वार्ड क्रमांक 31
इस शिविर के माध्यम से मतदाताओं को SIR फार्म प्राप्त करने, जमा करने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन कराने जैसी सभी सेवाएँ उपलब्ध होंगी। वार्ड के प्रत्येक नागरिक से अनुरोध है कि मतदाता सूची में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा समय पर आवश्यक कार्य पूर्ण कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।
विनीत:
अशोक चावलानी
पार्षद, वार्ड क्रमांक 31
डॉ. राजेश राठौर
अध्यक्ष, कोसाबाड़ी मंडल भाजपा





